Fake letter from Home Department: गृह विभाग के अवर सचिव के नाम पर फर्जी पत्र, फर्जी हस्ताक्षर, फेक सिल के साथ एक फेक वलेटर को वायरल किया जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है. रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने दोषियों को चेतवानी दी है. अगर कोई भी इस फर्जी लत्तेर को वायरल करता है तो उसे जेल जाना पड़ेगा. इस मामले में सचिव ने राखी थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
SSP प्रशांत अग्रवाल ने फर्जी चिट्ठियों को सोशल मीडिया पर वायरल करने से बचने की अपील की है. इसके अलावा फर्जी चिट्ठी तैयार करने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी भी दी है.
READ MORE: मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, तपती गर्मी को लेकर किया विद्यालयों की टाइमिंग में बदलाव, अब से इस टाइमिंग पर खुलेगी स्कूलें
Watch Latest News Video:
https://youtu.be/lVZbKUQwpyo