रायपुर: विधायक देवेन्द्र यादव ने आज चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से जेल में मिले. मुलाकात के बाद उनका बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, जेल में चैतन्य, कवासी को नए नए तरीकों से परेशान किया जा रहा है. कवासी लखमा की आंखों में सूजन है, पानी आ रहा है, जेल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा, इलाज नहीं कराया जा रहा है.
मजबूती से लड़ाई लड़ रहे चैतन्य:
इसके आगे देवेंद्र ने कहा कि, भूपेश बघेल पूंजीपतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, उसकी सजा चैतन्य बघेल को दी जा रही है. चैतन्य बघेल पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं, पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.AICC सचिव और बिहार प्रभारी देवेंद्र ने आगे कहा कि, बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, इसे रोकने के लिए SIR की प्रक्रिया शुरू की गई है.
चुनाव आयोग बिक चुका:
वोटर लिस्ट में पुनरीक्षण करना है तो समय पर करें, चुनाव आयोग बिक चुका है, BJP के लिए काम कर रहा है. चुनाव के समय 65 लाख लोगों के नाम काट दिए गए हैं, कांग्रेस इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ रही है. इसके अलावा देवेंद्र यादव बोले कि, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में SIR समय पर पुनरीक्षण किए जाएं तो हम स्वागत करेंगे.चुनाव के समय SIR लाकर नाम काटेंगे तो जनता सब समझती है.