Controversy over Besharam Rang song: पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग पर जिस तरह हर कोई बयान दे रहा है, और अपने राज्यों में बैन करा रहे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ CM Bhupesh Baghel का इस पर बयान आया है. और साथ ही बीजेपी, बजरंग दल पर भी निशाना साधे हैं.
भगवा रंग पहनना और भगवा धारण करना दोनों अलग-अलग बातें हैं:
पठान फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' के विवादों के बीच भूपेश बघेल ने कहा भगवा रंग पहनना और भगवा धारण करना दोनों ही अलग अलग बातें होती है. "साधु जब जीवन में सब कुछ का त्याग कर देते हैं तो तब जाकर वे भगवा रंग या गेरुआ रंग धारण करते हैं." लेकिन बात करें बजरंग दल वालों कि तो वो भी तो भगवा रंग पहने रहते हैं उन्होंने क्या त्याग कर गए हैं?
READ MORE:चंद्र भूषण ठाकुर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, डेड बॉडी के ठिकाने के तरीके जानकर पुलिस रह गए हैरान
बजरंग दल पर साधा निशाना:
बजरंग दल वाले 'बजरंगी गुंडे' भगवा पहन लेते हैं, वे बताये कि उन्होंने समाज के लिए या घर परिवार के लिए क्या त्याग किया है. इसके बजाय वे जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं.
READ MORE: सरकार के 4 साल पूरे होने पर CM का नागरिकों को उपहार, अब घर बैठे बनवाएं पैन कार्ड
रंगों से किसी जाति या धर्म तय नहीं करना चाहिए:
CM बघेल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा भगवा कलर तो कोई भी पहन रहा है. बीजेपी के जो सांसद और विधायक हैं वो हीरो हिरोइन के साथ भगवा रंग पहन कर डांस कर रहे हैं तो उनके बारे में इनका ख्याल है. उन्होंने कहा कि रंग से कोई जाति या धर्म तय नहीं होता है.
READ MORE: संसद परिसर में FILM EMERGENCY की शूटिंग करना चाहती हैं कंगना रनौत