रायपुर: प्रदेश में बिगड़ी कानून ब्यवस्था को लेकर सोमवार को कांग्रेसी सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इसी कड़ी में बिरगांव निगम के महापौर निवास में सीएम निवास घेराव की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक की गई। जिसमें यह तय किया गया कि लोग किस तरह से इस विरोध का हिस्सा बनेंगे। और विरोध के साथ किस रूट से लोग घेराव के लिए निकलेंगे।
युवा कांग्रेसियों को मिली जिम्मेदारी:
इसके लिए युवा कांग्रेसियों को अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई है। जिसके मुताबिक जिसमें छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा, महापौर नंदलाल देवांगन, ग्रामीण विधान सभा प्रभारी राजेन्द्र बंजारे और जिला कांग्रेस ग्रामीण ऊधो वर्मा की उपस्थिति में होने वाले घेराव व विरोध को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
सरकार की नाकामी को लेकर मंथन :
कांगेस कमेटी के आह्वान पर 21 अप्रैल को महिलाओं और अबोध बालिकाओं के साथ लगातार बढ़ते अपराध व प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामी को लेकर मंथन किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री निवास घेराव के बाद विशाल आमसभा आयोजत होगी। जिसमें सभा की अगुवाई के लिए पदाधिकारी भी मंचस्थ रहेंगे। इस बैठक में बिरगांव निगम के सभापति कृपाराम निषाद, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी,पार्षद उबारन दास बंजारे, एमआईसी मेंबर इकराम अहमद, राजाराम देवांगन प्रमुख रूप से शामिल हुए।
पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान :
इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि गृहमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि नक्सलियों के शांति वार्ता प्रस्ताव का पत्र सही है या नहीं। मीडिया के माध्यम से चार-पांच पत्र अभी तक सामने आया हैं, लेकिन सरकार की तरफ से इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं आई। कहीं झूठी वाहवाही लेने के लिए सरकार ने ही तो पत्र प्रचारित नहीं करवाया है। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों और बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था की चिंता को लेकर प्रदेश की गूंगी, बहरी सरकार को जगाने 21 अप्रैल को कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। कांग्रेस जन राजधानी में एकत्रित होकर प्रदेशभर के बढ़ते अपराधों के प्रति चिंता प्रकट करते हुए सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
प्रतियोगी परीक्षा में फीस छात्रों के साथ अन्याय:
साय कैबिनेट द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में इंटरव्यू में पहुंचने पर परीक्षार्थियों की फीस वापस करने के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, यह युवाओं के साथ अन्याय है। कांग्रेस की सरकार के समय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को निःशुल्क कर दिया गया था। साय सरकार अब छात्रों से भर्ती का फार्म भरने पर शुल्क लेगी, यह अन्याय है। जो छात्र इंटरव्यू में पहुंचेगा, उन्हीं की फीस वापस होगी। गरीब छात्र कहां से फीस का पैसा लाएंगे? ऐसे में एससी, एसटी छात्र, ग्रामीण, तो फार्म भरने से डरेंगे।
पीसीसी अध्यक्ष ने घेराव की तैयारी को लेकर बैठक ली:
राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 21 अप्रैल को कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं, ब्लाक अध्यक्षों तथा रायपुर के कांग्रेस नेताओं की बैठक ली। कानून व्यवस्था तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया।