रायपुर। प्रदेश में मंत्री मंडल के विस्तार के संदर्भ में मुख्यमंत्री साय की राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से भेंट मुलाकात की हैं. वहीं इस दौरान मंत्री मंडल के विस्तार के संदर्भ में चर्चा हुई हैं. इसके साथ ही मंत्रिमंडल के दो पद खाली मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि,एक दर्जन से अधिक नेता दावेदार सीट दो ही हैं, जैसे ही उन पदों में नियुक्ति होगी, भाजपा में बवंडर मचना तय हैं। जैसे ही शपथ ग्रहण होगा भाजपा में अस्थिरता आनी चालू हो जायेगी।
यह सरकार पूरी तरीके से निष्क्रिय है : सुशील आनंद
इसके साथ ही कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने विधानसभा के मानसून सत्र में कानून में संभावित बदलाव को लेकर कहा कि , कानून में संशोधन करना चलते योजनाओं को बदलना यही सरकार का लक्ष्य हैं.यह सरकार पूरी तरीके से निष्क्रिय है, 6 महीने में सरकार का कोई भी वीजा नहीं दिखा है. गोठान योजना को बंद कर गौ अभ्यारण की बात कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने युवाओं की बेरोजगार भत्ता को लेकर कहा कि महिलाओं को काम मिल रहा था, युवाओं का बेरोजगार भत्ता वह बंद कर दिया हैं। जो कानून बने हैं, पहले उसे अच्छे से लागू कर ले। पुराने कानून बदलने की बात कर रहे हैं।
सड़क चौड़ीकरण की मांग :
रायपुर शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि , कांग्रेस के कार्यकाल में तकनीकी दिक्कतों को दूर किया गया हैं.बीजेपी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में सड़क चौड़ीकरण के काम को लंबित रखा हैं। मुआवजे को लेकर आंकलन किया गया है. लेकिन आचार संहिता की वजह से काम अधूरा रह गया हैं. हम आग्रह करते हैं, भाजपा के कार्यकाल में ये काम पूरा होगा।
सीमा पर चौकसी बरती जाए :
छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान से इस बीच 14 चंदन के पेड़ की चोरी हुई हैं. इस मामले में कांग्रेस संचार शुक्ला का कहा कि, ये वन अमले की निष्क्रियता का परिणाम है कि, चंदन तस्कर प्रदेश के अंदर घुस रहे हैं. वन विभाग आदेश जारी करे और सीमा पर चौकसी बरती जाए.