रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में साय सरकार रजत जयंती वर्ष को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी में जुट गई है। इस विशेष वर्ष की शुरुआत 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होगी और समापन 6 फरवरी 2026 को किया जाएगा। पूरे 25 सप्ताह तक राज्यभर में विभिन्न स्तरों पर आयोजन किए जाएंगे।
इस सिलसिले में धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी विभागों के सचिव, संभागायुक्त, विभागाध्यक्ष और जिला कलेक्टर शामिल हुए।
"GYAN" थीम पर आधारित होंगे कार्यक्रम
बैठक में जानकारी दी गई कि रजत जयंती समारोह के तहत ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये आयोजन राज्य से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक होंगे। इनका उद्देश्य आम जनता, सरकारी व निजी संस्थाओं की सहभागिता से जन चेतना, देशभक्ति और राज्य की उपलब्धियों को साझा करना है।
हर विभाग को मिलेगा अपना विशेष सप्ताह
प्रत्येक सरकारी विभाग को एक-एक विशेष सप्ताह सौंपा गया है, जिसके तहत वे अपने मंत्री के नेतृत्व में पंचायत, जनपद, जिला और राज्य स्तर पर आयोजन करेंगे। इन कार्यक्रमों में विभाग की योजनाएं, उपलब्धियां और बीते 25 वर्षों में हुए विकास कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी।
