रायपुर : छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर आमने आई है जहां पर IAS अमित अग्रवाल को केंद्रीय सचिव स्तर का पदनाम मिला है. बतादें कि अमित अग्रवाल छत्तीसगढ़ केंद्र के 1993 बैच के IAS हैं. इसके साथ ही वह अपने UIDAI के CEO पद पर भी बने रहेंगे.अमित अग्रवाल केंद्रीय सचिव स्तर का पदनाम पाने वाले पहले IAS अवसर पर होंगे.
अतिरिक्त सचिव पद की मिली जिम्मेदारी :
इसके साथ ही IAS निधि छिब्बर को अतिरिक्त सचिव पद की जिम्मेदारी मिली है. वहीं निधि छिब्बर 1994 बैच की आईएएस अफसर हैं. इसके अलावा उन्हें निति आयोग में अतिरिक्त सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई है.