रायपुर.Chhattisgarh Budget 2024: वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार बजट की तैयारी पर चर्चा करने और अपने विभाग के वित्तीय मामलों के संबंध में डेटा इकट्ठा करने के लिए मंत्रिस्तरीय बैठकें बुलाते हैं। इसी कड़ी में सीएम विष्णु देव साय आज मंत्रालय महानदी भवन में अपने विभागों के बजट प्रस्तावों का आकलन कर रहे हैं।
Chhattisgarh Budget 2024: आपको बता दें कि इस बैठक में सीएम के मंत्रालयों के सचिव और अधिकारी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वित्त सचिव अंकित आनंद और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

Chhattisgarh Budget 2024: बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय के पास जनसंपर्क, ऊर्जा, खनिज संसाधन, सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर (उत्पाद शुल्क), और परिवहन विभाग है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय के कार्यालय में आयोजित इस चर्चा में वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं के बजटीय प्रावधानों पर चर्चा की जा रही है।