रायपुर : विभिन्न भर्ती मामलों को लेकर रायपुर के IIIT कुलपति एवं निदेशक पीके सिन्हा पर आरोप लगे हैं। आरोप लगने के चलते IIIT के कुलपति एवं निदेशक पीके सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है। ट्रिपल आईटी नया रायपुर के डायरेक्टर, कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा को हटाने की मांग को लेकर संस्थान के सभी शैक्षणिक-अशैक्षणिक कर्मचारी और छात्र-छात्रओं इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था।
कर्मचारियों ने बताया कि कई वर्षों से संस्थान में नियम का उल्लंघन हो रहा था। भर्ती घोटला, सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग, संस्थान के एक्ट की अनदेखी और लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। वेतन विसंगतियों को दूर करने, कर्मचारियों के प्रमोशन को जानबूझकर विलंबित करने और अपने चहेतों के लिए नए -नए नियम जैसे कई आरोप लगाए गए थे।