रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा इन दिनों काफी चर्चा का विषय है. राज्य से लेकर दिल्ली तक सीएम के नाम को लेकर दिग्गज नेताओं में खींचतान चल रही है. हालाँकि, एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, जिससे संकेत मिलता है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर सांसद और विधायक रेणुका सिंह का प्रस्ताव रखा है।
आपको बता दें कि सरगुजा क्षेत्र में रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री पद दिए जाने की चर्चा चल रही है. आपको बता दें कि रेणुका सिंह के गृहनगर रामानुज नगर में फिलहाल उनके मुख्यमंत्री बनने के सम्मान में हवन पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
आपको बता दें कि रेणुका सिंह ने कांग्रेस के धुरंधर विधायक को हराकर भरतपुर सोनहत एसटी सीट पर जीत हासिल की है. अनुसूचित जनजाति से मुख्यमंत्री के अलावा छत्तीसगढ़ को अनुसूचित जनजाति से मुख्यमंत्री के अलावा पहली महिला राज्यपाल भी मिलेंगी।