रायपुर: भाजपा नेता एवं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की रायपुर में नजरबंदी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा: वाह! अमित शाह जी! वाह
जिस वक्त देश के गृहमंत्री बस्तर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुँचे हैं, ठीक उसी वक्त वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर जी को रायपुर में “हाउस अरेस्ट” कर लिया गया है. यह दिखाता है कि भाजपा आदिवासियों की आवाज़ को दबाना चाहती है, चाहे वह फिर भाजपा के अंदर से ही क्यों न उठे. “प्रशासनिक दलाली” के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करने पर आदिवासी भाजपा नेताओं के साथ भाजपा सरकार का यह कृत्य निंदनीय है.”
ननकीराम कंवर की मांग और सरकार की प्रतिक्रिया
ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग की है और चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो 4 अक्टूबर को सीएम हाउस के बाहर धरना देंगे। रायपुर में धरने का प्रयास करते समय उन्हें गहोई भवन में नजरबंद कर दिया गया। कंवर पहले भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेज चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इस मामले में कोई ठोस उत्तर नहीं मिला।