राजनांदगांव। आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महाजन वादी स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कर था आ रहे हैं। इस दौरान वह विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। उनके कर था आने से भाजपा की सर्वाधिक मतों से विजय होने का मार्ग प्रशस्त होगा।
संतोष पांडे कल भरेंगे नामांकन:
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय शर्मा ने यह भी बताया कि कल 4 अप्रैल को प्रत्याशी संतोष पांडे नामांकन भरेंगे। इसके लिए लखोली नाका के समीप शिवनाथ वाटिका में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के विशाल आम सभा आयोजित की जाएगी और रैली भी निकली जाएगी. जिसकी तैयारी और संसदीय क्षेत्र से प्रारंभ हो चुकी है।
इस रैली एवं आमसभा में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य एवं प्रदेश के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए राजनांदगांव का माहौल अनुकूल है। भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडे 2 लाख मतों से विजयी होंगे।