रिपोर्टर - संतोष कश्यप //अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के मणिपुर थाना अंतर्गत उदयपुर ढाब स्थित घुंगुट्टा नदी में नहाने गए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के छात्र की डूबने से मौत हो गई। 4 घंटे चले रेस्क्यू के बाद छात्र का शव नदी से निकाल लिया गया है। घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज सहित परिवार में शोक का माहौल है।
दोस्तों के साथ घूमने निकले थे
घटना की जानकारी देते हुए मणिपुर थाना प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे ने बताया कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा छात्र इशू कुमार चंद्राकर अपने साथी सौरभ चंद्रवंशी, मुकेश कुमार सोनी, प्रांजल पैकरा, कामेश सलाम, शुभम प्रधान और मनीष साहू बीते दिनों से घूमने के लिए निकले हुए थे जहां वे बीती रात कुंवरपुर डेम स्थित रेस्ट हाउस में रात बिताने के बाद आज सुबह उदयपुर ढाब के पास स्थित घुंगुट्टा नदी में नहाने गए थे।
4 घण्टे बाद SDRF ने निकाला
मृतक और उसका दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे इसी दौरान मृतक गहराई की ओर चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे जहां चार घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम के द्वारा शव को बाहर निकाल कर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां शव को मरचुरी में रखा गया है।
परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस साथ में गए उनके दोस्तो से पूछताछ कर रही है वहीं अब तक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
दुर्गेश्वरी चौबे, निरीक्षक थाना मणिपुर