रायपुर: अहमदाबाद में प्लेन क्रैश की दहशत अभी भी कायम है। हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर करने वालों की संख्या घट गई है, जिसका सीधा असर उसके फेयर पर हुआ है। घटना से पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में रायपुर से दिल्ली के बीच का फेयर 10 हजार से ऊपर होता था, जो अब 6500 से 7000 के बीच सिमट गया है।
यात्रा करने के लिए लोगों को दस हजार से अधिक राशि खर्च करनी पड़ती थी:
रायपुर से एयर इंडिया की मात्र दो फ्लाइट दिल्ली रायपुर दिल्ली के बीच संचालित होती है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट में इंडिगो का दबदबा है। विस्तारा एयर लाइंस विलय के बाद दिल्ली-रायपुर-दिल्ली सेक्टर में एयर इंडिया की दो फ्लाइट नियमित रूप से आवाजाही करती है। ट्रैवल्स कारोबार से जुड़े सूत्रों के अनुसार दूसरी एयर लाइंस की तुलना में सुबह और शाम के शेड्यूल में संचालित होने वाली इस फ्लाइट का किराया अधिक रहता है। आमतौर में चौबीस घंटे पहले टिकट बुक कराने पर इस कंपनी की फ्लाइट में यात्रा करने के लिए लोगों को दस हजार से अधिक राशि खर्च करनी पड़ती थी।
रायपुर से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट में यात्रियों की संख्या कम :
पिछले दिनों अहमदाबाद में इस कंपनी की फ्लाइट के दुर्घटनावास्त होने और कुछ अन्य हादसों के बाद इस कंपनी की फ्लाइट में सफर करने से यात्री परहेज करने लगे हैं। रायपुर से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट में भी यात्रियों की संख्या पहले की तुलना में कम हो गई है। इसका असर फ्लाइट के फेयर पर पड़ा है और अब एक दिन पहले भी बुकिंग कराने पर टिकट 65 सौ से 7 हजार के बीच आसानी से मिलने लगा है।
छुट्टियों पर 60 हजार से ज्यादा यात्री:
गर्मी की छुट्टियों में रायपुर से बड़ी संख्या में यात्रियों ने दूसरे शहरों की यात्रा की है। विमानतल प्रबंधन के आंकड़ों के अनुसार मई और जून के पिछले सप्ताह तक रायपुर से 50 से 60 हजार यात्री आवाजाही कर रहे थे। छुट्टियां खत्म होने के पहले 90 फीसदी यात्रियों की घर वापसी हो चुकी है। अब बारिश का मौसम प्रारंभ होने के बाद हवाई सफर करने वालों की संख्या में भी कमी आ जाएगी।
ढाई साल पहले बंद हुई थी एक उड़ान:
रायपुर विमानतल से मुंबई और विशाखापट्नम को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए 1993 से एयर इंडिया की फ्लाइट का संचालन किया जाता था। 15 साल तक यात्रियों को सफर की सुविधा देने के बाद इस वर्ष 2023 में बंद कर दिया गया था। इस फ्लाइट के बाद होने के बाद से लेकर अब तक मुंबई रायपुर के बीच इंडिगो द्वारा ही नियमित रूप से तीन फ्लाइट का संचालन किया जाता है।