Bhopal Crime : राजधानी भोपाल में सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में एक युवक पर लाठी-डंडों और चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
युवक ने लगाया था स्टेटस
पीड़ित युवक की पहचान विशाल सूर्यवंशी के रूप में हुई है। पीड़ित के अनुसार, उसने सोशल मीडिया पर “जय श्रीराम” का स्टेटस लगाया था, जिसको लेकर इलाके के निगरानीशुदा बदमाश दानिश खान ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दानिश अपने साथियों के साथ विशाल के पास पहुंचा और विवाद शुरू हो गया।
युवक पर लाठी-डंडों से हमला
आरोप है कि विवाद के दौरान दानिश खान और उसके साथ मौजूद युवकों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद विशाल के दाहिने पैर में चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी दानिश खान अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के समय दानिश अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ सलमान, आफताब, चोटी सहित करीब आधा दर्जन युवक मौजूद बताए जा रहे हैं।
पीड़ित का आरोप, मामला
पीड़ित विशाल सूर्यवंशी ने यह भी आरोप लगाया है कि करीब सात महीने पहले भी आरोपियों द्वारा उसके वाहन में तोड़फोड़ की गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अरेरा हिल्स थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।