जशपुर। सिटी कोतवाली के नेशनल हाईवे 43 के बालाछापर में ट्रक और कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस भयानक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए इसके साथ ही ट्रक के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चूका है। कार सवार जनकपुर से रांची जा रहे थे। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रांची के अस्पताल में रेफर किया गया जहां इलाज जारी है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है।