रायसेन : मध्य प्रदेश के सिवनी और रायसेन में हुए अलग अलग हादसे में आज 4 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक पुरुष थे। जो काम के चलते हादसे का शिकार हो गए। चारो की मौत को लेकर परिवार https://rrsocialwork.ru/ में जहां मातम पसरा हुआ है। तो वही पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
कुरई थाने के कोदाझीरी गांव के पास की घटना
पहली घटना सिवनी की है। जहां खेत में बिछी करंट की चपेट में आने से 2 युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में करंट बिछाया था। जिसकी चपेट में आने की वजह से दो युवको की मौत हो गई। दोनों युवक आदिवासी समुदाय के थे। जिनके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। यह पूरी घटना कुरई थाने के कोदाझीरी गांव के पास की है।
https://www.uticvirtual.edu.py/revista.ojs/
40 फिट ऊँचे पिलर से गिरकर मजदूरो की मौत
दूसरी घटना रायसेन की है। जहां आज चिरचिंद हाइड्रो पावर प्राइवेट कंपनी के दो मजदूरों की काम करने के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक बिना सेफ्टी के कंपनी में पिलर पर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक दोनों का संतुलन बिगड़ा और मौके पर मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने की मृतकों की पहचान
इधर, पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रीतम नाथ और प्रीतम नूरगंज के रूप में की है। बताया जा रहा है कि दोनों मजदूरो की मौत 40 फिट ऊँचे पिलर से गिरने की वजह से हुई। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिए है आगे की जांच जारी है। वही इस हादसे में चिरचिंद हाइड्रो पावर प्राइवेट कंपनी की बड़ी लापरबाही सामने आई है। बता दें कि ये कंपनी रायसेन के मंडीदीप स्थित है।