रायपुर: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल रहेगी. जिसके चलते बंगाल-बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, गुजरात-राजस्थान के यात्री परेशान होंगे. बता दें कि रेलवे ने यह आदेश बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते जारी किया है. इसके अलावा 6 गाड़ियों के रूट बदले गए हैं. वहीं 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ऐसे में सभी गाड़ियां 30 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी.
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द:
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द
20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द
22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द
22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द
22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द
20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त को रद्द
20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द
12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 और 28 अगस्त को रद्द
12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 और 30 अगस्त को रद्द
17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस - 1 सितंबर को रद्द
22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस - 2 सितंबर को रद्द
12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस - 3 सितंबर को रद्द
12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
12102 शालीमार कर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रहेगा.
रद्द की गई पैसेंजर (MEMU) ट्रेनें:
68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू - 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू - 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू - 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू - 30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द