रायपुर: सीएम विष्णु देव साय आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे. जिसके लिए वह एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. इस बीच रवाना होने से पहले सीएम साय का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपने दौरे को लेकर कहा कि, वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक है.इसमें चार राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड उत्तर प्रदेश आते है.
शाह ने की नक्सलवाद पर समीक्षा:
जहां पर केंद्रीय गृह मंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक होगी, वाराणसी में इस बैठक में शामिल होंगे. अमित शाह के दौरे और बैठक को लेकर सीएम साय ने कहा कि, गृह मंत्री जी का 2 दिवसीय छग प्रवास रहा. नक्सल प्रभावित प्रदेश की बैठक ली, साथ ही नक्सलवाद पर विस्तार से समीक्षा की गई है.नारायणपुर के कैंप में उनका दौरा था लोगों से मुलाकात करनी थी,लेकिन मौसम के चलते दौरा रद्द हो गया. इसके आगे उन्होंने कहा कि, कई बड़े ऑपरेशन बस्तर में चले हैं, नक्सली हेड बसव राजू को ढेर किया गया था, ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की है.
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक:
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में होने जा रही है। जिसमें सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री और उसके साथ प्रत्येक राज्य से दो वरिष्ठ मंत्री भी इसमें हिस्सा लेंगे। जिसके तहत राज्य सरकार की ओर से उनके मुख्य सचिव और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। ये बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता पूरी होगी। वहीं इस दौरान आयोजित किए गए कुल 61 बैठकें की जाएगी। जिसमें मध्य क्षेत्रीय परिषद में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं।