रायपुर: प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस के सवाल पर विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि, मंत्रिमंडल लगातार अपना काम कर रही है. विष्णु देव साय जी जब चाहे हो जाएगा, किसी को इतना छटपटाने की आवश्यकता नहीं है.
घुसपैठियों को पकड़ने बनेगी पंजी:
घुसपैठियों को पकड़ने पंचायत स्तर पर पंजी रखे जाएंगे. इसकी जानकारी गृहमंत्री विजय शर्मा के द्वारा दी गई है. यह निर्णीत नहीं है, लेकिन इस विषय पर चर्चा हो रही है. पंचायत में 16 तरह की पंजी संधारित होती है, उसके अलावा और कुछ पंजीयों पर चर्चा कर रहे हैं, एक पलायन पंजी है जो श्रमवीर पंजी बनेगा. इसके साथ ही गांव में निवासरत परिवार की सूची बना रहे हैं. घुसपैठ करने वाले कई लोग गांव में रहते हैं. जल्द इस पूरे मामले में निर्णय किया जाएगा.
मापदंड को फॉलो करते हुए लिया निर्णय:
वहीं तोमर बंधुओ पर हुई कार्रवाई पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, तोमर बंधु पर कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है, आगे और कार्रवाई होगी न्यायालय ने मापदंड तय किया है. उस मापदंड को फॉलो करते हुए कार्रवाई होगी.
मिस बिहेव करेंगे तो होगी कार्रवाई:
PCC चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी किया है. इस मामले में उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि, अधिकारी अगर मिस बिहेव करेंगे तो कार्रवाई होगी, यह राजनीतिक नहीं सामान्य जन से भी कोई इस तरीके का व्यवहार करता है. तो उस पर निर्णय लेंगे, कार्रवाई होगी.