रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों से की मुलाकात है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, जिन मासूम बच्चों के हाथों में कभी नक्सलियों ने बंदूकें थमा दी थी, आज उनके हाथों में किताबें देकर उनका भविष्य सँवारा जा रहा है।
'लियोर ओयना' योजना के अंतर्गत संवर रहा भविष्य:
इसके साथ ही गृह मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि,छत्तीसगढ़ सरकार की 'लियोर ओयना' योजना के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जा रहा है। आज इस योजना के तहत नवा रायपुर आए बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड के युवाओं से भेंट कर मन आनंदित है।
शाह का आज नारायणपुर दौरा:
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज नारायणपुर दौरा रद्द हो गया है. दरअसल आज सोमवार को अमित शाह नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र जाने वाले थे. लेकिन मौसम में खराबी के कारण ये दौरा रद्द हो गया.
