टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ने 24 अगस्त को शानदार शुरुआत की और पहले ही दिन से दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और एंटरटेनमेंट देखने को मिला। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो ने प्रीमियर एपिसोड में ही बड़ा ट्विस्ट पेश कर सभी को चौंका दिया।
पहला एविक्शन, लेकिन ट्विस्ट के साथ!
बिग बॉस ने पहले दिन ही सभी कंटेस्टेंट्स को असेंबली रूम में बुलाया और कहा कि उन्हें उस सदस्य का नाम बताना है जो इस शो के लायक नहीं है। वोटिंग के बाद, कई घरवालों — जिनमें आमाल मलिक और कुणिका सदानंद भी शामिल थे — ने फरहाना भट को उनके रूड बिहेवियर की वजह से बाहर करने का फैसला लिया।
बिग बॉस ने फरहाना को एविक्ट करते हुए कहा, "फरहाना, आपका बिग बॉस का सफर यहीं समाप्त होता है।" यह सुनते ही फरहाना नाराज हो गईं और चुपचाप अपना सामान पैक कर घर से बाहर निकल गईं। घरवाले भी हैरान थे लेकिन किसी ने उनसे बात नहीं की।
लेकिन यहीं नहीं खत्म हुई कहानी...
जैसे ही फरहाना ने घर छोड़ा, बिग बॉस ने असली ट्विस्ट पेश किया — फरहाना को सीधा सीक्रेट रूम भेज दिया गया! यानी वो पूरी तरह से बाहर नहीं हुई हैं। अब वो वहां से घरवालों की हर चाल, बातचीत और गेमप्लान को 24 घंटे लाइव देख सकेंगी।
इसका मतलब है कि फरहाना आने वाले एपिसोड्स में अपनी रणनीति से बाज़ी पलटने की कोशिश करेंगी।
इस बार की थीम: 'घरवालों की सरकार'
‘बिग बॉस 19’ की थीम इस बार बेहद दिलचस्प है — 'घरवालों की सरकार'। इसका मतलब है कि अब कुछ बड़े फैसले घरवाले खुद लेंगे, न कि सिर्फ बिग बॉस। इससे घर में पावर गेम और भी दिलचस्प हो गया है।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
इस सीज़न में कुल 16 कंटेस्टेंट्स हैं:
आमाल मलिक
कुणिका सदानंद
मृदुल तिवारी
बसीर अली
तान्या मित्तल
अशनूर कौर
गौरव खन्ना
https://us.paper-helper.org/
प्रणीत मोरे
अभिषेक बजाज
नगमा मिराजकर
आवेज दरबार
नीलम गिरी
जीशान कादरी
नतालिया जानोसज़ेक
नेहल चुडासमा
फरहाना भट (सीक्रेट रूम में)
कब और कहां देखें?
स्ट्रीमिंग: हर रात 9 बजे JioCinema
टीवी टेलीकास्ट: हर रात 10:30 बजे Colors TV