रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में देर रात से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रायपुर समेत पूरे प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं ओर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं. मानसून का असर बाजारों में दिख रहा है.
बाजारों में दिख रहा मानसून का असर:
दरअसल लगातार हो रही बारिश से किसानों को परेशानी हो रही हैं.चिल्लर और थोक बाजारों में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. 15– 20 रुपए किलो में बिकने वाली सब्जियों के दाम 40 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. ऐसे में चिल्लर बाजारों का हाल और बेहाल हो गया है, और इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.
कॉमन वायरस एक्टिव:
वहीं दूसरी ओर मौसम बदलते ही कॉमन वायरस एक्टिव हुआ है. जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अधिकतम मरीज सर्दी, बुखार, जुखाम के कभी ठंडी, कभी गर्मी, कभी तेज हवाओं के वजह से मरीज बढ़ रहे हैं इसके अलावा डेंगू, मलेरिया के भी मरीज मिल रहे हैं.