Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों के धरने प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को समर्थन देने के लिए हरियाणा और यूपी समेत आसपास के राज्यों से किसान और खाप पंचायतें के दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचने का सिलसिला आज सुबह से शुरू हो गया है। संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के हल्ला बोल की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने न केवल जंतर मंतर (Jantar-Mantar) पर, बल्कि सीमाओं पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया है। राजधानी के भीतर भी आने जाने वाले हर वाहन की गहन तलाशी ली जा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन के चलते कोई भी असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था न बिगाड़े, इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उधर, रेसलर्स बजरंग पूनिया ने भी आह्वान किया है कि आंदोलन में शामिल होने वाले सभी लोग कानून व्यवस्था का ख्याल रखें। उन्होंने यह भी कहा कि आज शाम को ही कैंडिल मार्च भी निकाला जाएगा। इस खबर से जुड़ी तमाम अपडेट्स यहां पढ़िये...
किसानों के आने से दिल्ली की सड़को पर जाम :
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले किसानों के समूहों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं, जिसके बाद दिल्ली और यूपी सीमा पर जाम की समस्या बन गई है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंचे राकेश टिकैत :
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं। दर्शन पाल और हनान मोल्लाह जैसे एसकेएम नेता भी जंतर मंतर पर धरने में शामिल हुए हैं। किसान नेताओं ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और बृजभूषण के पुतले जलाने की भी घोषणा की है।
बृजभूषण बोले- आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा:
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो भी मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं।
खाप अध्यक्ष ने क्या कहा :
खाप अध्यक्ष पालम चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने आज जंतर-मंतर पर महापंचायत पर कहा, जब तक इन विरोध करने वाले पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा, लेकिन हम इसे कैसे आगे बढ़ाएंगे, यह आज हम सभी तय करेंगे।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल होंगे राकेश टिकैत:
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों को हमारा पूरा समर्थन है। हम आज भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी एफआईआर दर्ज होने के बाद की जानी चाहिए।"
बेटी बचाओ के लग रहे नारे :
जंतर-मंतर में पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। धरना स्थल पर बेटी बचाओ के नारे लग रहे हैं। किसान यूनियन के सदस्यों ने कहा कि देश की बेटियों को परेशान करना बंद करें। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बृजभूषण के खिलाफ केवल केस दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसानों का कहना है कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम शांत नहीं होंगे।
शनिवार रात से ही किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू:
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए शनिवार से ही दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों ने धरना स्थल और सीमावर्ती क्षेत्रों में रेत से भरे डंपिंग ट्रकों के साथ सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा जांच और गश्त के अलावा दंगा नियंत्रण दल भी मौजूद हैं। सबसे पहले भारतीय किसान मोर्चा उगराहां के किसान नेता जंतर-मंतर पहुंचे।