रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी स्थित रायपुर मोवा फ्लाईओवर के डामरीकरण का काम शुरू हो गया है।जिसके चलते फ्लाईओवर से आवाजाही 3 से 8 जनवरी तक बंद रहेगी। ऐसे में मोवा फ्लाईओवर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को परेशानी होगी। बतादें कि इस दौरान मोवा, सड्डू, पंडरी की तरफ से आने वाले लोगों को खास परेशानी होगी। वहीं अब उन्हें मोवा अंडर ब्रिज और मंडी गेट रेलवे क्रॉसिंग का इस्तेमाल करना होगा।
यातायात डायवर्ट करने की दी अनुमति :
जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी में 81 लाख का टेंडर जारी किया है। जिस पर कलेक्टर ने 5 दिन तक यातायात डायवर्ट करने की अनुमति दे दी है। PWD विभाग ने कल से ब्रिज की मरम्मत का काम शुरू करेगी . इस काम चलते वन-वे करने से ट्रैफिक फसेगा, और अंडरब्रिज में भी जाम लगेगा. ऐसे में पंडरी,मोवा,सद्दू की तरफ से आने वाली गाड़ियों को अंडर ब्रिज और देवेंद्र नगर मंडी गेट की ओर डायवर्ट किया जाएगा.