छतरपुर: छतरपुर की पूर्व डिप्टी कलेक्टर और कांग्रेस नेता निशा बांगरे लगातार अपने बयानों को लेकर सुखियों में बनी रहती है। निशा विधानसभा चुनाव में बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करना चाहती थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके चलते निशा बांगरे ने कांग्रेस पर वादा खिलाफी का आरोपी लगाया है, तो वही दूसरी तरफ अब ये खबर सामने आ रही है कि जल्द ही निशा भाजपा ज्वाइन कर सकती है।
आशीष अग्रवाल ने निशा को लेकर दिया बड़ा बयान
जिसको लेकर भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हर वह व्यक्ति आ सकता है जो भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और मोदी के कार्यो को आगे बढ़ाने को तैयार हो उसका स्वागत है पर इसके लिए हमारी जवाइंग कमेटी के कुछ नियम है यदि वो आवेदन करती है तो विचार किया जाएगा।
सरकार से लगाई मदद की गुहार
बता दें कि विधानसभा के बाद लोकसभा में भी निशा को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने नाराज होकर सामान्य प्रशासन को पत्र लिख सरकार से मदद करने और नौकरी वापस देने की गुहार लगाई है। हालांकि इस पर अभी तक विभाग ने कोई निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में अब संभावना जाती जा रही है कि जल्द ही निशा भाजपा का दामन थाम सकती है।