MLA Rameshwar Sharma : मध्यप्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर भोपाल की हजूर विधानसभा से भाजपा सांसद रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि ये तो कांग्रेस का पाप है। जो लव जिहाद कर रहे है वो खुद बोल रहे है। रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा है कि हिंदु बेटियों को फंसाते हो, हाथ में आंटी बांधते हो, माथे पर तिलक लगाते हो, अपना नाम हिंदू बताते हो और जब बेटी तुम्हारे जाल में फंस जाती है तो उसके वीडियो बना लेते हो।
उन्होंने आगे कहा कि तुम बेटियों को ब्लैकमेल करते हो, फिर उनके नीचे के मुसलमानों को परोसते हो? और बाद में वो धर्मांतरण नहीं करती है तो उसकी हत्या कर देते हो। हाल ही में ही बुरहानपुर में एक हत्या का प्रकरण सामने आया है। इसलिए लव जिहाद संवैधानिक है या नहीं, लेकिन अपराधी तो हैं ना। लव करके उनके साथ जिहाद तो कर रहे है, उन्हें क्यों मार रहे है, वो मुसलमान नहीं बन रहे इसलिए मार रहे है।
रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि लव जिहाद करने वाले लोग किसी भी तरह के हो, उनके वक्सा नहीं जाएगा। कोई भी उनके पापों पर चादर डालने की कोशिश करे, ऐसे पापियों को भारत का संविधान भी सजा सुनाएगा। भारत की न्यायपालिका भी देगी, प्रदेश की न्यायपालिका भी देगी सजा। अपराधियों पर सभी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी और हिंदू समाज भी इन पर सीधी कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेगा।
रामेश्वर शर्मा ने दावा करते हुए कहा है कि अभी भोपाल से करीब 30 से 32 लव जिहाद करने वाले और पकड़े जाना है। सब जिहादियों के हाथ पैर तोड़े जाएंगे। इस एंग्ल को बदलने की कोशिश नहीं करे कांग्रेस, लव जिहादियों को कोई भी नहीं बचा पाएगा। डॉ मोहन यादव की सरकार अपनी बेटियों के सम्मान में हर कीमत पर कार्रवाई करेगी।