कुणाल-रिद्धि लव स्टोरी : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर में अब जल्द ही शहनाईयां बजेंगी। शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई भोपाल की रहने वाली रिद्धि जैन से हुई है। हालांकि की सगाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। 21 मई को सगाई के बाद खबर सामने आई।
जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की सगाई भोपाल के जैन परिवार में हुई है। कुणाल की सगाई भोपाल के रहने वाले इंद्रमल जैन की पोती और डॉक्टर आईएम जैन की बेटी रिद्धि जैन से हुई है। कुणाल—रिद्धि जैन की सगाई की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट करते आए है।
कुणाल-रिद्धि की लव स्टोरी
कुणाल और रिद्धि दोनों ने अमेरिका के एक स्कूल में पढ़ाई की है। कुणाल की रिद्धि से पहली मुलाकात अमेरिका में ही हुई थी। पढ़ाई के दौरान दोनो एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों भोपाल लौटे तो दोनों के बीच मुलाकाते होने लगी। शिवराज सिंह जब सीएम हाउस से अपने घर मामा के घर लौटे तो दोनों के बीच और नजदीकियां बढ़ गई और बीते 21 मई को दोनों की सगाई हो गई। अब जल्द ही दोनों शादी करने जा रहे है। फिलहाल दोनों की शादी कब होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
बिजनेस मैन है कुणाल
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे है। कार्तिकेय सिंह चौहान बड़ा बेटा तो कुणाल चौहान छोटा बेटा है। कार्तिकेय इन दिनों राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत और पिता की राजनीतिक विरासत को साधने की कोशिश करते देखे जा रहे है। वही शिवराज सिंह का छोटा बेटा कुणाल बिजनेस मैन है। वह मेसर्स सुंदर फूड्स और डेयरी के कारोबार को संभाल रहे है।