#watch video: औरंगाबाद ASPऔर पूर्व राज्यपाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही है. दरअसल, पूर्व राज्यपाल, पूर्व सांसद और पूर्व DGP निखिल कुमार ने ASP स्वीटी सहरावत को कॉल लगाया, लेकिन एएसपी ने उनका कॉल नहीं उठाया।
#watch video: दरअसल, शहर में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर मिल रही लगातार शिकायत से परेशान होकर पूर्व राज्यपाल व पूर्व सांसद निखिल कुमार ने एएसपी को कॉल किया था, लेकिन एएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद वे खुद पैदल चलकर उनके आवास पहुंच गए। एएसपी स्वीटी सहरावत को मिलने के लिए उन्हीं के मातहतो से जब संदेश भेजा तो एएसपी प्रोटोकॉल भूल गई। उन्होंने कहवा दिया कि वह आवास पर किसी से नहीं मिलती और निखिल कुमार को कार्यालय आने की सलाह दे दी। इतना सुनते ही निखिल कुमार फॉर्म में आ गए और उन्होंने एएसपी को पर्सनल लाइफ और पब्लिक लाइफ से लेकर फुल प्रोटोकॉल तक का पाठ पढ़ा दिया।
उन्होंने कहा कि शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है,अब आप यह बताईये कि इसपर नियंत्रण करने के लिए आप क्या कर रही हैं। पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार बोलते रहे और एएसपी सुनती रही। निखिल कुमार ने एएसपी को शहर में क्राइम कंट्रोल करने का निर्देश दिया। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सही तरीके से पुलिसिंग की सलाह दी। पूर्व राज्यपाल ने इतना तक कह डाला कि शहर में बढ़ते अपराध के बचाव में मुझे आपके एक्सप्लानेशन से मतलब नही है बल्कि मुझे रिजल्ट चाहिए। अपराध रुकने चाहिए। इस दौरान एएसपी प्रशिक्षु बनकर पूर्व राज्यपाल की बात सुनती रही और बीच बीच में पुलिस का पक्ष रखती रही।