भोपाल। चुनावों के मद्देनजर लगातार सभी पार्टियों के दिग्गज अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में भाजपा के दिग्गज और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी भोपाल में दस्तक देने वाले हैं। यहां वे भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में सभा करने वाले हैं। कल यानि चार मई को वे भोपाल के अशोकनगर पहुंचंगे, यहां से सभा के बाद वे फिर कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
अशोकनगर में दस्तक
एमपी के लोकसभा समर में हर दिन एक नया नायक दौरे पर आ रहा है। अब यूपी के सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ एमपी दौरे पर आने वाले हैं। वे चार मई को एमपी के अशोकनगर में दस्तक देने वाले हैं। जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वे यहां अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन मे जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके लिए उनका कार्यक्रम तय कर दिया गया है। वे सुबह 10 बजे यूपी से भोपाल आएंगे। फिर यहां से 11 बजे अशोक नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे अशोक नगर के सुभाषगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे वे संबोधन कर पुनः भोपाल आएंगे, यहां से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।