Umang Singhar : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भगवान हनुमान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने प्रदेश की राजनीतिक में सभी को हैरान करके रख दिया है। बड़वानी जिले के सेंधवा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भगवान राम की सेना में शामिल लोग, जिनमें हनुमान जी भी थे, वास्तव में आदिवासी समाज से आते थे, लेकिन बाद के दौर में उन्हें वानर के रूप में बताया गया।
राम की सेना आदिवासी समुदाय
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंघार ने कहा कि लंका विजय में भगवान राम को जो सफलता मिली, उसमें आदिवासी समाज की अहम भूमिका थी। उनके अनुसार, राम की सेना में शामिल योद्धा आदिवासी थे, जिनकी पहचान को बाद में कथाओं में अलग रूप दे दिया गया।
बीजेपी-RSS पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को जबरन एक पहचान में ढालने की कोशिश की जाती है, जबकि उनका अपना इतिहास, संस्कृति और गौरव है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज कमजोर नहीं है, बल्कि उसके पास परंपरा, पहचान और आत्मरक्षा की शक्ति है।
पीएम मोदी पर तंज
अपने भाषण में सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की पतंग उड़ाने का मतलब आदिवासी समाज को नजरअंदाज करना है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उमंग सिंघार ने ऐसा दावा किया हो। इससे पहले जून 2023 में धार जिले में भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के मौके पर भी उन्होंने हनुमान जी को आदिवासी समाज से जुड़ा बताया था।