फिल्म बॉर्डर 2 देशभर में जहां कल रिलीज होने जा रही है। तो वही इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके तहत फिल्म को कुछ जगहों पर रिलीज करने से रोक दिया गया है। फिल्म के रिलीज को लेकर फैंस में जहां अच्छा खास उत्साह है। तो वही इस खबर के सामने आने से मेकर्स की परेशानी बढ़ गई है। बॉर्डर 2 साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है।
फिल्म को गल्फ कंट्रीज में बैन किया गया
यह फिल्म भरता में वैसे तो सभी जगह रिलीज हो रही है। लेकिन बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में फिल्म रिलीज नहीं होगी। इस इलाके में 'एंटी-पाकिस्तान' कंटेंट वाली फिल्मों को अक्सर रिलीज नहीं मिलती। 'बॉर्डर 2' की टीम ने रिलीज को लेकर काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
फिल्म अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सोनम बाजवा, मेस्दा राणा, मोना सिंह और पटमवीर चीमा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। तो वही इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूसर्स किया है।
फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
1997 की ब्लॉकबस्टर वॉर फिल्म 'बॉर्डर' का इंतजार अब खत्म होने को है। फिल्म का सीक्वल 'बॉर्डर 2' बस कुछ ही घंटों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। जिसको लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड है। बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और इमोशनल इवेंट बन चुकी है। फैंस इसे पहली रिलीज डे पर बड़े उत्साह के साथ देखने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले यानि की 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। तारीख का चयन मेकर ने चुन कर किया है।