भोपाल : मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सावन में कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीहोर पहुंचे। लेकिन कार्यक्रम के पहले और बाद में भगदड़ होने के चलते 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। तो वही श्रद्धालुओं की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आवाज उठाते हुए घटना पर कानून कार्रवाई की मांग की है।
कानून कार्रवाई होनी चाहिए - उमंग सिंघार
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जब भगदड़ मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन और क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। तो सीहोर में बार-बार घटनाएं हो रही हैं तो ऐसे में कानून कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि इसके पहले भी सीहोर में रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ में कई लोगों की मौत हो चुकी है। तो वही इस मामले में प्रसाशन क्या कार्रवाई करता है ये तो आने वाला वक्त बताएगा।