Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से आन्ध्रप्रदेश में चलने वाली ट्रेने रद्द हो गई है बतादे ये ट्रेने चक्रवाती तूफानों की वजह से रद्द हुयी है रेलवे विभाग ने देशभर में चल रहे कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है . इस क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तिरुनेलवेली व चेन्नई जाने वाली 6 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. वही मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 6 से 3 दिसम्बर के बीच की ट्रेनों को रद्द किया है . बता दे आन्ध्रप्रदेश के तटीय इलाकों से साइकलोंन टकराने की आशंका जताई है.रेलवे ने सफ़र कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये .इस तटीय इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बता दे अब ऐसे में छत्तीसगढ़ से केरला औए चेन्नई जाने वाली ट्रेने यात्रियों को नहीं मिलेंगी.
केरला चेन्नई के रद्द ट्रेने
• 3 दिसंबर को 12851 बिलासपुर – एम जी आर चेन्नई सेन्ट्रल (मद्रास ) एक्सस्प्रेस रद्द रहेगी.
• 4 दिसंबर को 12852 एम जी आर चेन्नई सेन्ट्रल (मद्रास ) बिलासपुर एक्सस्प्रेस रद्द रहेगी .
• 3 बिलासपुर 22620 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सस्प्रेस रद्द रहेगी .
• 5 दिसंबर22619 बिलासपुर किर्नाकुलम एक्सस्प्रेस रद्द रहेगी.
• 4 दिसंबर 22815 बिलासपुर - किर्नाकुलम एक्सस्प्रेस रद्द रहेगी.
• 6 दिसंबर22816 किर्नाकुलम - बिलासपुर एक्सस्प्रेस रद्द रहेगी.
• 4 दिसंबर 22648 कोचुवेली – कोरबा एक्सस्प्रेस रद्द रहेगी.
• 6 दिसंबर 22647 कोरबा - कोचुवेली एक्सस्प्रेस रद्द रहेगी.