राजीव लोचन साहू// सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले की चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने एक अनोखी पहल की है, दरअसल उन्होंने 100 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दिल्ली में हवाई सैर कराया, साथ ही दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया. आज हम बात करेंगे एक ऐसी अनूठी पहल की जिसने चंद्रपुर के 100 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सपनों को पंख दिए हैं.
दिल्ली का करवाया शैक्षणिक भ्रमण:
चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने 100 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण करवाया है. वह भी हवाई यात्रा के जरिए बच्चों ने पहली बार आसमान का सैर किया और देश की राजधानी दिल्ली को भ्रमण कर करीब से देखा. इस बीच दिल्ली में छात्र-छात्राओं ने संसद भवन, इंडिया गेट, राष्ट्रीय संग्रहालय और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया. इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को देश की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और शासन व्यवस्था से परिचित कराना था.
बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव:
चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का कहना है कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों को व्यावहारिक अनुभव भी मिलना चाहिए. यह पहल न सिर्फ बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सही नेतृत्व और संवेदनशीलता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं. विधायक रामकुमार यादव की इस अनूठी पहल की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है.