भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आत्महत्या एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां RGPV गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा धार की रहने वाली थी। जो RGPV कॉलेज में बीटेक 1st ईयर में पढ़ाई करती थी। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। फ़िलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
सुसाइड नोट नहीं मिला
इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच के दौरान पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। इस वजह से कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। केस को लेकर पुलिस छात्रा सव्या के साथियों से पूछताछ कर रही है।
हॉस्टल स्टाफ से छात्रा की हुई थी नोक-झोंक
बताया जा रहा कि आत्महत्या से एक दिन पहले हॉस्टल स्टाफ और छात्रा के बीच नोक-झोंक हुई थी। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वही मामले में बारीकी से जांच की जा रही है।
स्टूडेंट ट्रक की चपेट मे आया
दूसरी घटना इंदौर की है। जहां आज हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। घटना भावरकुँआ थाना क्षेत्र की है। जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना इंदौर के पालदा क्षेत्र की है।
इंदौर के पालदा क्षेत्र की
बताया जा रहा है कि स्टूडेंट अपनी गाड़ी में सवार होकर कही जा रहा है। इस दौरान उसकी गाड़ी की टक्कर ट्रक से हो गई। जिसकी वजह से युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि युवक ने नियमों का पालन करते हुए हेलमेट भी लगाया था। बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।