स्था नीय शेयर बाजार में लगातार चौथी बार वृद्धि हुई है। दरअसल कारोबारी सत्र में तेजी बीएसई सेंसेक्स अंक बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। जो अब 1,509 अंक बढ़ गया है। वहीं एक्सचें निफ्टी नेशनल स्टॉक की बात करें तो इसमें भी अब 414 अंक की बढ़त हुई है। ऐसे में जापान और अमेरिका के बीच हुए व्यापार वार्ता के सफल होने की उम्मीद है और घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के बाद ये सभी निवेशक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
बीएसई सेंसेक्स में हुई बढ़त :
जानकारी के मुताबिक बीएसई सेंसेक्स शेयरों पर आधारित है, इसका अंक 1,508.91 अंक पर था जो अब 1.96 प्रतिशत से बढ़कर 78,000 अंक से लगभग 78,553.20 तक पहुंच गया है। वहीं इस एक समय कारोबार 1,572.48 अंक चढ़ा था और शेयर बाजार में बीएसई 2,427 में बढ़ा था, साथ ही 1,522 तक इसमें में गिरावट हुई थी। हालांकि इसके बाद 157 से ज्यादा बदलाव नहीं हुआ था । ऐसे में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 414.45 और तेजी से 1.77 % से बढ़ कर 23,851.65 तक पहुंच गया।
नुकसान में रहा एयरटेल:
इस सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में प्रमुख रूप से लाभ में रहीं उसमें आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक रिलायंस इंडस्ट्रीज महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व के नाम शामिल हैं। वहीं जो सबसे ज्यादा नुकसान में रहा उसमें मारुति और टेक महिंद्रा का सामने आया है। इसके अलावा निफ्टी 414 अंक के लाभ में बंद हुआ,