रिपोर्टर नौशाद अहमद// सूरजपुर: सूरजपुर अयोध्या के रहने वाले श्रेयांश मिश्रा 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकले है. एक साल के पदयात्रा के दौरान इन्होनें अभी तक 10 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर लिया है. श्रेयांश मिश्रा अगली ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए बाबा बैजनाथ धाम झारखंड के लिए सूरजपुर से गुजर रहे थे.
इस दौरान सूरजपुर में कई राम भक्तों ने उनका स्वागत किया जब हमने श्रेयांश मिश्रा से बात की तब उन्होंने बताया कि पिछले साल हमने केदारनाथ धाम से इस यात्रा की शुरुआत की और अभी तक भगवान की आशीर्वाद से 10 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर लिया है.
अभी जो दो ज्योतिर्लिंग बाकी है उसमें बाबा धाम और बाबा काशीनाथ विश्व धाम वाराणसी बाकी है जो जल्द पूरा कर लेंगे इस यात्रा को लेकर कह की ब्राह्मण परिवार से हूं और बचपन से अगरबत्ती की खुशबू के साथ बड़े हुए इसलिए मन में आया कुछ करने के लिए इसलिए 12 ज्योतिर्लिंग का पद यात्रा कर भगवान के लिए देश के लिए धर्म के लिए करने के लिए निकला भगवान के दर्शन के लिए निकला रोजाना 35 से 40 किलोमीटर का सफर करता हूं.
उसके बाद रात रुक कर फिर आगे के लिए निकल जाता हूं अभी तक सभी से अच्छा सहयोग मिला है कहीं भी मुझे बुरे लोग नहीं मिले श्रेयांश के घर पर छह लोग हैं और 12वीं तक पढ़ाई किए हैं पदयात्रा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करँगे.