Shivraj Singh Chauhan : केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से मुलाकात की। इस बैठक को बीजेपी के आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से जोड़ाकर देखा जा रहा है। चर्चा है कि इस मुलाकात के बाद शिवराज का नाम भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे है।
दो साल बाद मुलाकात
दैनिक हरिभूमि अखबार की खबर के अनुसार लगभग दो वर्षों बाद शिवराज और भागवत आमने-सामने बैठे। जानकारी के अनुसार, पार्टी सितंबर महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराने की तैयारी में है। उपराष्ट्रपति चुनाव के तुरंत बाद ही नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है और 28 सितंबर से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
दिल्ली स्थित केशव कुंज में बैठक
दोनों नेताओं की बातचीत दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय ‘केशव कुंज’ में हुई। करीब 45 मिनट चली इस बैठक के बाद शिवराज सीधे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। भागवत से मुलाकात से पहले शिवराज सिंह चौहान प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित गायत्री परिवार के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
नड्डा का कार्यकाल बढ़ा
आपको बता दें कि भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो गया था। लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसे जून तक के लिए बढ़ाया गया था। जुलाई में नया अध्यक्ष चुनने की संभावना थी, लेकिन संगठनात्मक चुनावों की अनिवार्यता के कारण प्रक्रिया में विलंब हुआ। पार्टी संविधान के अनुसार, यह चुनावी प्रक्रिया कम से कम छह महीने का समय लेती है। इसी कारण जून में नड्डा का कार्यकाल छह महीने और बढ़ा दिया गया। नड्डा फरवरी 2020 से इस पद पर बने हुए हैं।