Guna News: गुना। मध्य प्रदेश में भले ही सर्दी का सितम ज़ारी हो। मगर इस कड़ाके की ठंड में मध्य प्रदेश की राजनीतिक गलियारे में इस ठंड में भी माहौल गर्म है। वो इस लिए की बीते दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना के दौरे पर थे वे यहां भाजपा की भारत संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान ही पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे व गुना कलेक्टर अमनबीर और एसपी संजीव सिन्हा को फटकार लगा दी। बीच कार्यक्रम के दौरान मंच से जा रहे अमनबीर को देख सिंधिया ने कहा- इधर मंच पर ही रहो। नीचे नहीं जाने का। एसपी कहां है? बुलाओ एसपी को। यहां मंच पर आकर दोनों खड़े रहो। बीते लंबे अरसे के बाद सिंधिया का ये अंदाज देखने को मिला है।
सिंधिया के इस तल्ख भरे अंदाज से ये साफ़ हो गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ प्रचार का रथ नहीं, प्रधानमंत्री का संकल्प है। भारत के हर व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिलना ही चाहिए सिंधिया ने यहां करीब 40 मिनट तक मोदी सरकार की उपलिब्धयां गिनाईं। भाषण से करीब पांच मिनट पहले अचानक तल्ख लहजे में मंच से कलेक्टर व एसपी को तलब किया। कहा- आप दोनों यहीं खड़े रहो। कलेक्टर और एसपी की हाल ही में गुना पोस्टिंग हुई है।
कहा- अब प्रशासन के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे
सिंधिया ने तल्ख अंदाज में कहा कि एक-एक वाहन में पूरा प्रशासनिक अमला साथ चलेगा। बाद में उन्होंने कलेक्टर को अपने पास बुलाकर भी काफी देर तक कुछ समझाइश दी। बताया जा रहा है कि स्थानीय स्तर से सिंधिया को यह मैसेज गया कि विकसित संकल्प यात्रा में प्रशासन की भागीदारी अपेक्षा से कम हो रही है। सिंधिया ने कहा कि 65 साल के शासन में प्रशासन के ईद-गिर्द घूमना पड़ता था।