MP School Holiday : मध्यप्रदेश में बीते दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। कई शहरों में तो बारिश का पानी घरों में घुस गया है। बारिश के चलते हालात बेहद खराब होते जा रहे है। प्रदेश के दमोह जिले में भारी बारिश के चलते जिले के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दमोह में अति बारिश होने के कारण प्रशासन ने जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेजों कों बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने सार्वजनिक अवकाश का आदेश जारी किया है।
आपको बता दें की दमोह जिले में बारिश ने कहर बरपा रखा है। जिले के हटा में बारिश के हालात बेकाबू होते जा रहे है। इलाके में जलभराव जैसी स्थिति बन गई है। सड़के नाले में तब्दील हो गई है। लोगों के घरों में पानी भर गया है।
SDRF की टीम तैनात
जिले भारी बारिश से उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने संभावित इलाकों में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया है। शहर के ऊपरी हिस्सो में बने स्कूल भवनों और नगर पालिका की इमारतों को खोला दिया गया है।
शहर गांवों का टूटा संपर्क
बारिश से हालात ऐसे हो गए हैं कि शहर, गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। क्योंकि कोपरा नदी उफान पर है। पानी से पूरा पुल डूब गया है। जिसमें चलते पुल से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। तो वही गौरैया नदी भी उफान पर है। इसके अलावा हटा की सुनार नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। तो वही जूडी नदी का पानी पुल के ऊपर आ गया है।