पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का नाम ‘संकल्प’ में बिहार लघु उद्यमी रखा गया है।उन्होंने इस मौके पर बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल का लोकार्पण किया और बिहार लघु उद्यमी योजना पर एक किताब का विमोचन भी किया गया है। सीएम ने अर्थिक कमजोर लोगों को दो-दो लाख रूपये दिया जाऐगा । इससे लोगों को लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू कर सके और ट्रेनिंग भी दी जाऐगी ।
जिले के सभी अधिकारी
सीएम नीतीश ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी कार्यक्रम में है,उनसे कहना चाहते कि अगर कोई योजना के अलावा रोजगार करना चाहता हो तो उसकी पूरी मदद की जानी चाहिए। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्ड्रिक ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया है।
आय महीनें की 6000
बता दें नीतीश ने कहा कि बिहार में लघु उद्यमी योजना की शुरुआत ‘हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, ऊँची उड़ान के लिए बिहार है तैयार’ थीम के साथ की गई है।वहां पर जातिगणना के दौरान 94 लाख से अधिक अर्थिक गरीब परिवार पाये गये। इन योजना के तहत अर्थिक गरीब परिवार को दो-दो लाख रूपये की राशि दी जानी है। इसमें 61 परियोजनाओं को रखा गया है और छोटे- छोटे योजना को शामिल किया गया है।इनमें आवेदक की उम्र 18 साल से 50 के बीच होनी और परिवार की आय महीनें की 6000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । अभी इसका आवेदन केवल 20 फरवरी तक ही है।
तीन किस्तों में
यह लघु उद्यमी की राशि लाभर्थियों तीन किस्तों में दी जाएगी। प्रथम और तृतीय किस्त 25 प्रतिशत दिया जाऐगा,वहीं दूसरी किस्त में सरकार 50 प्रतिशत देगी। कार्यक्रम में कई बड़े नेता और अधिकारी भी मौजूद थे।