रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक सोमवार, 30 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक नेतृत्व के एक युग का अंत और एक नए युग की शुरुआत देखी जाएगी।
मुख्य सचिव जैन को दी जाएगी विदाई:
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन को उनके सेवा निवृत्ति (रिटायरमेंट) पर विदाई दी जाएगी। 30 जून को ही उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इसी दिन उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई देने की तैयारी की गई है। माना जा रहा है कि कैबिनेट की यह बैठक न केवल शासन के आगामी एजेंडों पर विचार करेगी, बल्कि एक अनुभवी, संवेदनशील और नीतिपरक अधिकारी को विदाई भी दी जाएगी।
सुनील कुमार की तरह जैन को भी विदाई:
यह पहला मौका नहीं है जब कैबिनेट बैठक में मुख्य सचिव को विदाई दी जा रही है। इससे पहले फरवरी 2014 में डॉ. रमन सिंह की सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्य सचिव सुनील कुमार को भी ऐसी ही एक कैबिनेट बैठक में विदाई दी गई थी। उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई थी। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री साय की सरकार अमिताभ जैन के योगदान, प्रशासनिक दक्षता और ईमानदारी को यादगार तरीके से सम्मानित करेगी।