रायसेन : मध्य प्रदेश में सड़क हादसे का शिकार होने के चलते लोगों की बेवजह जान जा रही है। इसी कड़ी में सड़क हादसे की दुखद खबर रायसेन से सामने आई हैं। जहां ट्रक और बाइक में टक्कर होने के चलते मां बेटे की मौत हो गई। जबकि हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज जारी है। हादसा रायसेन जिले के बेगमगंज में हुआ। जिसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच शुरू की।