रायपुर: रायपुर के सिविल लाइन स्थित सीएम आवास में साय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है ये बैठक सीएम साय की अध्यक्षता में हो रही है. जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी. बैठक में खरीफ सीजन,खाद बीज की उपलब्धता की समीक्षा जाएगी. साथ ही मानसून सत्र में पेश होने वाले विधेयकों को मंजूरी मिलेगी. इसके अलावा शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है.
बैठक होने से सरकार के कार्य में आई गति:
कैबिनेट बैठक को लेकर के प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, नियमित रूप से कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में तमाम निर्णय लगातार लिए जा रहे हैं. आज के बैठक में भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा. नियमित कैबिनेट की बैठक होने से सरकार के कार्य में गति आती है.
विधायकों व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश:
विधायक दल की बैठक को लेकर गृहमंत्री शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि, आज एक महत्वपूर्ण बैठक संगठनात्मक रूप से रखी गई है. देश में वृहद स्तर पर संकल्प से सिद्धि अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही विधानसभा सत्र की घोषणा भी हो चुकी है उस नजरिए से भी या बैठक महत्वपूर्ण है. अभियान को लेकर तमाम विधायकों व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देशित किया जाएगा.