रायपुर: कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट और पीसीसी चीफ दीपक बैज आज साइंस कॉलेज में होने वाली जनसभा का जायजा लेने पहुंचे. इस बीच उन्होंने INH न्यूज़ से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कहा, कल जनसभा होनी है, प्रदेश स्तर पर तैयारी हो रही है. सारी तैयारियां शानदार है. पूरा भरोसा है कल मौसम भी हमारा साथ देगा. शाम रात तक पूरा काम पूरा हो जाएगा. कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है, कार्यक्रम जरूर सफल होगा. कल जवान, किसान सब जनसभा में पहुंचेंगे.
कार्यकर्ताओं में पूरा जोश:
प्रदेश की जनता को कल खड़गे जी बड़ा संदेश देंगे. देश के जनता के लिए भी एक मैसेज कल इस जनसभा से जाएगा. इसके अलावा कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि, कल खड़गे जी का एक दिवसीय दौरा है, बारिश है पर कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है. कल बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यह पहुंचेंगे, राहुल जी का, खड़गे जी का संदेश अपने साथ लेकर जाएंगे.इस प्रदेश के हालत सबके सामने है.
मोर्चे पर सरकार को जवाब देने का काम:
खड़गे जी यह जनसभा करेंगे. साथ ही कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग भी होगी. कल चर्चा की जाएगी कि छत्तीसगढ़ में आगे किस रास्ते पर चलना है. यहां भले ही डबल इंजन की सरकार है.पर सरकार ने जिस वादे पर वोट लिया था वो अभी तक पूरा नहीं किया है. कल मोर्चे पर सरकार को जवाब देने का काम किया जाएगा, और कांग्रेस गांव तहसील कस्बों में जाकर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.