Russia Luna-25 Moon Mission: 50 सालों के बाद रूस ने दूसरी बार मून मिशन को लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य 21 अगस्त को चांद की सतह पर लैंडिंग करना था। हालांकि, रोस्कोस्मोस के मुताबिक लूना-25 स्टेशन ने चंद्रमा की सतह से टकराया, जिससे मिशन में कठिनाईयाँ आई और यह फेल हो गया। यह बताया गया कि रूस ने 11 अगस्त को लूना-25 का लॉन्च किया था.
Read More:कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी का किया ऐलान, G-23 गुट के इन नेताओं को भी मिली जगह, देखिए पूरी लिस्ट