Royal Wedding: मंगलवार 06 जून को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पुत्री निवेदिता तोमर ने सीहोर जिले के धनकोट निवासी नीरज सिंह भाटी के साथ सात फेरे लिए। इस अवसर पर वर-वधु को आशीर्वाद देने देशभर के राजनीतिक दिग्गज और सामाजिक हस्तियां VVIP मेहमान ग्वालियर शहर के मेला ग्राउंड पहुंचें। यहां शाम को VVIP मेहमानों का आगमन शुरु हुआ जो देर रात तक चलता रहा.
क्या करते हैं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद:
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी ईको टूरिज्म में डायरेक्टर हैं। और मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी हैं। नीरज सिंह भाटी ने अपनी हायर एजूकेशन इंग्लैंड से पूरी की इसके बाद सीहोर लौटकर बीजेपी से जुड़ गए थे। वे धनकोट से सरपंच भी रह चुके हैं। नीरज के पिता अनूप सिंह भाटी कांग्रेस के सक्रिय नेता माने जाते हैं। बता दें, भाटी परिवार धनकोट रियासत का सबसे बड़ा जमींदार परिवार है।
ये दिग्गज केन्द्रीय मंत्री रहे मौजूद:
ग्वालियर में हुए इस विवाह समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय नागरिक उड़यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडवीय, केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल और केन्द्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह आदि ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर उनके सुखी जीवन की कामना की।
विवाह समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री), पुष्कर धामी (उत्तराखंड के मुख्यमंत्री) और मनोहर खट्टर (हरियाणा के मुख्यमंत्री) ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। वी डी शर्मा (प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष), डॉ. नरोत्तम मिश्र (गृह मंत्री), प्रभुराम चौधरी (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री), जगदीश देवड़ा (वित्त मंत्री) और तुलसीराम सिलावट (जल संसाधन मंत्री और ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री) भी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री कमल पटेल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खनिज संसाधन और श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा, ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, और अन्य मंत्रिगण विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण और देश के महानायकों ने भी केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद दिया।
हाईसेक्युरिटी के बीच हुई शादी:
चूकि इस शादी समारोह में इतने दिग्गज नेता मौजूद रहे तो उन्हें कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने खास तैयारियां की थी. इस दौरान पुलिस विभाग के 2 हजार से ज्यादा जवान और अफसर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगे रहे। इसके साथ ही शादी समारोह में स्वास्थ्य सेवाएं भी अलर्ट मोड पर राखी गई थी.
मेहमानों के लिए सभी बड़े होटल किये गए बुक:
ग्वालियर में शादी समारोह में सम्मलित हुए मेहमानों के लिए शहर के सभी बड़े होटल, रेस्ट हाउस , लॉज और गेस्ट हाउस, वीआईपी सर्किट हाउस, बुक किए गए थे।