भोपाल। गुरुवार को राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की गई। इसमें विवि का बजट प्रस्तुत किया गया, जो घाटे का रहा। वहीं, विवि के दीक्षांत समारोह की तारीख तय की गई है। बैठक में विवि में हुए भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। इसमें प्रमुख रूप से हाल ही में सामने आई 19 करोड़ रुपए से अधिक के भ्रष्टाचार के मामले में हुई एफआईआर के बाद की जा रही कार्रवाई को लेकर ईसी मेंबर्स ने चर्चा की। बैठक में ईसी मेंबर्स ने आगेेे की कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। ईसी की बैठक के तुरंत बाद ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रमुख मांग में शामिल विवि के पूर्व प्रभारी कुलसचिव डॉ. सुरेश सिंह कुशवाह के मामले में दोबारा से जांच कराने की मांग की गई।
दीक्षांत समारोह मई में
ईसी में विवि के दीक्षांत समारोह को लेकर मई के दूसरे सप्ताह में तारीख तय की गई है। इसके अलावा ईसी में विवि का बजट प्रस्तुत किया गया। यह घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया है।
अभाविप ने मामले की दोबारा जांच कराने की कुलगुरु गुप्ता से की मांग
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) के पूर्व प्रभारी कुलसचिव डॉ. सुरेश सिंह कुशवाह के विरुद्ध पूर्व में भ्रष्टाचार एवं आर्थिक अनियमित्ताओं को लेकर समय-समय पर शासन एवं प्रशासन के संज्ञान में लाई गई थी, जिसके बाद तकनीकी शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच समिति गठित कर दी गई। समिति ने मामले की जांच कर 18 नवंबर 2021 को जांच प्रतिवेदन तकनीकी शिक्षा विभाग के संचालनालय को सौंप दिया। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरजीपीवी की कुलगुरु प्रो. रूपम गुप्ता से मांग की है कि पूर्व प्रभारी कुलसचिव की टीम गठित कर पुन: जांच कराई जाए, अगर ऐसा नहीं होता तो अभाविप आंदोलन करेगी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जांच समिति द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट मेंं डॉ. सुरेश सिंह कुशवाह को प्रथम दृष्टया में दोषी पाया गया था, जिसके बाद तत्कालीन तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने विवि के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार को कुशवाह के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन के आधार पर 5 मार्च 2022 को पत्र द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। पूर्व कुलसचिव डॉ. सुरेश कुशवाह जांच में दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद एबीवीपी ने उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।