भोपाल। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर रीवा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग की है। गौरव तिवारी ने दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर विंध्य क्षेत्र की जनता की मांगों व समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षण कराया है। इस संबंध में एक ज्ञापन दिया है, जिसमें उन्होंने रीवा से लखनऊ (वाया प्रयागराज) ओवरनाइट एक्सप्रेस अथवा इंटरसिटी एक्सप्रेस को शुरू करने, रीवा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने की मांग की। रीवा - राजकोट एक्सप्रेस (22938) को नियमित या सप्ताह में तीन दिन चलाए जाने की भी मांग की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नया एयरपोर्ट
इस दौरान ज्ञापन में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में विंध्य को हाल ही में रीवा में नया एयरपोर्ट प्राप्त हुआ, जिसके लिए हम सभी भाजपा के सक्षम एवं संवेदनशील नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं। आपकी विशेष पहल से वन्दे भारत एक्सप्रेस रीवा से भोपाल करने के लिए विंध्य की जनता आपकी ऋणी हैं। वर्तमान में विंध्य जो की एक तेजी से विकसित होता क्षेत्र है एवं जिसमे पर्यटन की अनंत सम्भावनाएं हैं, उसमें अभी रेलवे के क्षेत्र में विभिन्न रूट पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
रीवा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज, छात्र, कर्मचारी, व्यापारी तथा अन्य नागरिक मुंबई यात्रा करते हैं। विंध्य से बड़ी संख्या में कैंसर के मरीज उपचार के लिए मुंबई एवं पीजीआई लखनऊ जाते हैं, किन्तु उनके लिए रेल मार्ग से नियमित सेवा उपलब्ध नहीं हैं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
रीवा-बिलासपुर को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग
इसी तरह रीवा-बिलासपुर (18248) को दुर्ग तक बढ़ाने की मांग की। तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली से विंध्य को जोड़ने वाली एक मात्र ट्रेन रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस (02427) में नए रैक लगाने एवं बेहतर रख रखाव की व्यवस्था की बात भी ज्ञापन में कहीं।